hajipur news. कार से कुचलकर खाद व्यवसायी की मौत

सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप हुई घटना, जमीन के सर्वे के काम से निकला था घर से

By SHEKHAR SHUKLA | September 1, 2025 6:29 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के पुलिस लाइन के समीप सोमवार की दोपहर कार से कुचलकर एक खाद व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गयी. मृतक अमर कुमार सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्या नाथ चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अमर बरांटी थाना क्षेत्र के कनसारा गांव में स्थित अपने ससुराल में ही रहता था. ससुराल के समीप ही वह खाद की दुकान चलाता था. जमीन का सर्वे कराने के लिए बाइक से अपने घर कुतुबपुर डुमरी जा रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों जुट गए, हालांकि जब तक लोग जुटते कार चालक मौके से फरार हो चुका था.

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी कैमरा

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची सदर थाने की पुलिस घायल को खाद व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. मामले की छानबीन के बाद क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लेकर आई. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने खाद व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अमर का शव देख परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है