विद्यालयों में छात्राओं को लगाया गया कैंसर रोधी टीका

NAWADA NEWS.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने महाअभियान चलाकर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीकाकरण किया.

By VISHAL KUMAR | September 25, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, सिरदला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने महाअभियान चलाकर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीकाकरण किया. इस अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाया गया. मध्य विद्यालय धीरौंध, कदवारा, कोलडीहा, शाहोपुर और भरसंडा सहित कई विद्यालयों में छात्राओं को यह टीका दिया गया. टीकाकरण कार्य में वैक्सीनेटर मीरा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अलका भारती, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रेम कुमारी, शुभम कुमारी, सबिया कुमारी, सुषमा कुमारी और खुशबू कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभायी. कुल 224 छात्राओं को सुरक्षित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह टीका कैंसर की रोकथाम में कारगर है और छात्राओं को इससे दीर्घकालिक सुरक्षा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है