बच्चों के पोषण व देखभाल में पिता जिम्मेदार बनें

आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | September 26, 2025 6:13 PM

खूंटी.

जिले में पोषण माह के तहत जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को बच्चों के पोषण और देखभाल में पिता और अन्य पुरुष सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चौपाल लगाया गया. जिसमें उन्हें महिलाओं के सुनहरे 1000 दिन (गर्भधारण से लेकर शिशु के दो वर्ष की आयु तक का समय) के महत्व पर जानकारी दी गयी. इसमें पिता व पुरुष अभिभावकों को मस्तिष्क विकास, पोषण और नियमित देखभाल से संबंधित जानकारी दी गयी. पोषण माह के तहत वृद्धि निगरानी सप्ताह भी मनाया गया. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से छह वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन व लंबाई मापी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है