किसानों ने मुहाने नदी का मुंह खुलवाने को लेकर की चर्चा
पुलपर स्थित कार्यालय में सोमवार को मां प्रगतिशील किसान संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में किसानों ने मुहाने नदी का मुंह खुलवाने को लेकर गहन चर्चा की.
चंडी. पुलपर स्थित कार्यालय में सोमवार को मां प्रगतिशील किसान संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में किसानों ने मुहाने नदी का मुंह खुलवाने को लेकर गहन चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता सुखदेव प्रसाद ने कहा कि मुहाने नदी और डोर नदी से गुजरने वाले क्षेत्रों में सिंचाई की गंभीर समस्या है. इसके समाधान के लिए किसान संघ प्रखंड क्षेत्र में जाकर किसानों से संपर्क करेगा और तय तिथि को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मुहाने नदी का मुंह नहीं खुलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों की मांग पर कार्रवाई नहीं की, तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा. इस मौके पर इंजीनियर रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि नालंदा जिले की स्थिति बेहद चिंताजनक है एक तरफ बाढ़ की समस्या है तो दूसरी तरफ सुखाड़. बरसात के मौसम में भी कई प्रखंडों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इसी जिले से हैं, इसलिए किसानों की पीड़ा को समझते हुए मुहाने नदी का मुंह अविलंब खुलवाया जाना चाहिए. बैठक में अर्जुन यादव, अनिल कुमार, नरेंद्र शाही, पप्पू कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
