Motihari: आवश्यकता के अनुसार यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान

यूरिया की किल्लत बढ़ जाने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसी भी दुकान में यूरिया खाद नहीं मिल रही है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 5, 2025 6:42 PM

Motihari: हरसिद्धि . प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत बढ़ जाने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसी भी दुकान में यूरिया खाद नहीं मिल रही है. धान की फसल के लिए 10 दिन के अंदर यूरिया खाद देना अनिवार्य है. वर्षा नहीं होने के कारण एक तो किसान परेशान ही हैं. साथ ही, पंपसेट और मोटर से अपने धान की फसलों में पानी देने के बाद भी यूरिया नहीं मिल रही है. दुकान में कहीं-कहीं 400 से लेकर 450 तक यूरिया मिल रही है. जिस दुकान पर यूरिया आ रही है उसमें भी होलसेल वाले मूल्य बढ़ा कर दे रहे हैं जिससे खुदरा व्यवसायी 350 रुपया लेकर किसान को यूरिया खाद दे रहे हैं. इफको बाजार हरसिद्धि में 1500 बोरी खाद आई है. लेकिन खेत का रसीद किसान रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड का झमेला कितने किसान को यूरिया नहीं मिलने दे रहा है. तीन दिनों से यूरिया खाद मिल रही है. एक किसान को एक ही बोरी खाद दिया जा रहा है, जिससे आवश्यकता पूर्ण नहीं हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने यूरिया की किल्लत को देखते हुए डीएओ मोतिहारी से बात की और शीघ्र यूरिया की रैक लगाने की मांग की. उन्होंने बताया कि गायघाट पंचशीले कांच दवा हरसिद्धि धनखराइयां बैरियाडीह इत्यादि छोटे-छोटे दुकान में भी किसी भी मूल्य में यूरिया नहीं है. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग किया है कि शीघ्र व्यवस्था कराया जाए नहीं तो आम आदमी पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है