किसान ऊंची कीमत पर यूरिया खरीदने का मजबूर : सफल महतो
झारखंड राज्य किसान सभा के तत्वावधान में सोमवार को ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बुंडू,. झारखंड राज्य किसान सभा के तत्वावधान में सोमवार को ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सस्ती दर पर यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है. किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सफल महतो ने कहा यूरिया का संकट है. 266 रुपये के बजाय 550 रुपये से 600 रुपये प्रति बोरा यूरिया खरीदने के लिए किसान मजबूर हो गये हैं. पांचपरगना क्षेत्र राहे, सोनाहातू, बुंडू, सिल्ली, अनगड़ा क्षेत्र में यूरिया खाद का गंभीर संकट है. खाद दुकानदार किसानों से ऊंची कीमत वसूल रहे हैं. इस मौके पर झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, राज्य किसान कौंसिल सदस्य बिसंबर महतो, जिला किसान काउंसिल के सदस्य उमेश महतो, रतन महतो, जयपाल सिंह मुंडा, बाबूराम मुंडा, लोधरो मुंडा, जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रंगोवती देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
