Buxar News: करेंट लगने से किसान की मौत

औद्योगिक क्षेत्र थाना के चुरामनपुर में शुक्रवार को धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 5, 2025 9:10 PM

बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना के चुरामनपुर में शुक्रवार को धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पोसटमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक किसान रामजी सिंह चुरामनपुर निवासी स्व. गोपी सिंह का पुत्र था. वह सिंचाई के लिए अपने बोरिंग पर गया था. जहां वह धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है