Madhubani : खेत पटवन के दौरान बिजली करेंट से किसान की मौत
थाना क्षेत्र की फुलकाही गांव में सोमवार को खेत पटवन के दौरान बिजली करेंट से एक किसान की मौत हो गयी.
फुलपरास . थाना क्षेत्र की फुलकाही गांव में सोमवार को खेत पटवन के दौरान बिजली करेंट से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुलकाही निवासी नारायण मंडल 54 वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेत में मोटर पंप से धान की फसल को पटवन कर रहे थे. इसी दौरान खुली बिजली तार के चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गया. बिजली करेंट लगने के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बिजली करेंट लगने से मौत होने की खबर सुनकर गांव में मातमी छा गया. परिजनों में चीख-पुकार मच गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि मृतक नारायण मंडल के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
