बलिया थाना में पुराने थानाध्यक्ष को विदाई, नये थानाध्यक्ष का स्वागत
नये थानाध्यक्ष का स्वागत
भवानीपुर. बलिया थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह का नेतृत्व बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के सरपंच सुजीत कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दौलत सिंह ने किया. वक्ताओं ने निवर्तमान थानाध्यक्ष अजय कुमार की व्यवहार उसकी कार्यकुशलता की तारीफ की. कहा कि आपके थानाध्यक्ष रहते आपसे जो आत्मीयता मिली, आपने जो सम्मान दिया, आपने जो अपनापन दिया वह आने वाला समय हमेशा आपकी याद को ताजा करता रहेगा. इस मौके पर निवर्तमान एवं वर्तमान थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया निवर्तमान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आप लोगों का जो स्नेह व प्यार मिला है वह मैं हमेशा याद रखूंगा. नए थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता होगी. निस्संकोच अपनी बात रखें. आपकी बात सुनकर उसका समाधान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
