18 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण, एक का लाइसेंस रद्द
प्रखंड क्षेत्र में संचालित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों की जांच पीडीएस परख एप से की गई. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर 18 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, गंभीर आरोप के आधार पर एक दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र में संचालित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों की जांच पीडीएस परख एप से की गई. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर 18 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, गंभीर आरोप के आधार पर एक दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई दुकानदारों पर तय मात्रा से कम राशन देने, पावती रसीद उपलब्ध नहीं कराने और नगद राशि लेने जैसी शिकायतें उपभोक्ताओं द्वारा की गई थीं. इन शिकायतों की पुष्टि होने पर 18 पीडीएस दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि सराय परौली पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुरेंद्र सिंह उर्फ मलखान सिंह का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. जांच के दौरान उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार और नियमों के उल्लंघन के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि वर्ष 2020 में भी दुकानदार सुरेंद्र सिंह उर्फ मलखान सिंह पर उपभोक्ता विपिन सिंह ने राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसके अलावा उस पर कई बार उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें भी मिल चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
