बापू परीक्षा परिसर के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का इस माह होगा उद्घाटन, बनेगा पार्किंग व फुटओवर ब्रिज

परीक्षा केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. अभी उद्घाटन का समय फिक्स नहीं हुआ है.

By ANURAG PRADHAN | September 5, 2025 9:49 PM

-समिति ने बापू परीक्षा परिसर के पास की 42 कट्ठा जमीन आरसीडी से ली

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बापू परीक्षा परिसर में कई सुविधाएं विकसित की जायेंगी. इसी माह परिसर में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का उद्घाटन होगा. परीक्षा केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. अभी उद्घाटन का समय फिक्स नहीं हुआ है. इसके साथ ही बापू परीक्षा परिसर के पास पार्किंग की समस्या भी दूर की जायेगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र के पास ही आरसीडी के 42 कट्ठे का प्लॉट लिया गया है. यहां पार्किंग स्थल बनेगा. पार्किंग से परीक्षार्थी सीधे परीक्षा सेंटर पहुंचें इसके लिए पार्किंग से परीक्षा परिसर तक पहुंचने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जायेगा. इससे समस्या दूर हो जायेगी. अतिरिक्त जमीन लेकर वहां मल्टी लेवल कार पार्किंग, बाइक पार्किंग व नये फुटओवर ब्रिज के जरिये नया रास्ता बनाया जायेगा, ताकि जाम की समस्या न हो. यहां पहले से बना रास्ता वह काफी संकीर्ण है.

ऑनलाइन केंद्र इसी महीने होगी शुरू

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बापू परीक्षा भवन के ऑफलाइन केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले कर चुके हैं. यहां ऑनलाइन केंद्र अब तक शुरू नहीं हुआ था. अब इसका काम भी पूरा हो गया है. 28 सौ स्टूडेंट्स एक साथ इस केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त शास्त्रीनगर केंद्र को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. राज्य के सभी प्रमंडलों में चल रहे बोर्ड ऑफिस में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भी संचालित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि बापू परीक्षा भवन में बने ऑनलाइन केंद्र पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है