36 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी डटे रहे दर्शक
राजगीर का पारा सुबह से चढ़ा हुआ था. दो लगभग तीन बजे राजगीर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजगीर. राजगीर का पारा सुबह से चढ़ा हुआ था. दो लगभग तीन बजे राजगीर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस गर्मी में भी दर्शक स्टेडियम डटे हुए थे और कोरिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे़ गर्मी से बचने के लिए लोग छाता और गमछा का लेकर आये थे़ लोगों ने बताया कि किसी तरह टिकट की व्यवस्था हुई है़ इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे़ इसलिए मैच के लिए एक दिन गर्मी को सह लेंगे़ वहीं, मैच देखने के लिए शहर के कई स्कूल के बच्चे भी गर्मी को झेलते हुए मैच का आनंद लिया़ रंगीन राेशनी में दिख रहा अद्भुत नजारा दिन में एशिया कप हॉकी के हलचल के बीच शाम ढलते ही राजगीर खेल परिसर का नजारा बदल जाता है़ पूरा परिसर रंगीन रोशनी में डूब जाता है़ इससे यहां अद्भुत नजारा दिखता है़ रात में यहां आंख को ठंडक और दिल को सुकून मिलता है़ खेल परिसर की सभी बिल्डिंग की दीवारों को अलग-अलग डिजाइन की लाइट से सजाया गया है. स्टेडियम में आये लोगों को ये लाइटें अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. लोग भी इन नजारों को अपने कैमरे कैद कर रहे है. शाम ढलते ही उमड़ा दर्शकों का हुजूम भारत के मैच के पहले स्टेडियम में लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी़ लेकिन भारत के मैच का समय नजदीक आते ही स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा़ स्टेडियम में पूरी तरह से भर गया़ लोगों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही थी़ लोगों ने किसी तरह खड़े होकर मैच का लुत्फ उठाया. सुरक्षाकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी चौकन्ने थे़ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस को इंट्री गेट पर हुई. सुरक्षा जांच और टिकट स्कैन में काफी समय लग रहा था. इसलिए लोगों का दबाव बढ़ता जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
