Motihari : किन्नरों ने स्टेशन पर मचाया हंगामा, अज्ञात 20 पर प्राथमिकी दर्ज

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर किन्नरों ने शनिवार रात जमकर हंगामा किया.

By AMRESH KUMAR SINGH | August 31, 2025 5:48 PM

मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर किन्नरों ने शनिवार रात जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी टीम को किन्नरों का भारी अक्रोश भी झेलना पड़ा. घंटों समझाने के बाद सुरक्षा बल के कड़ा रूख पर किन्नर स्टेशन छोड़ भागने को मजबूर हुए. मामले में आरपीएफ थाना में 15 से 20 किन्नरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में किन्नर टीम यात्रियों से जबरन वसूली कर रहा था. सूचना पर ट्रेन स्कॉट टीम ने किन्नरों को रोका. इसके विरोध में ट्रेन के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहूंचने पर किन्नरों ने ट्रेन से उतर स्टेशन प्लेटफॉर्म पर हंगामा पर उतर आये. इस दौरान किन्नरों ने फोन कर और साथी को भी बुला लिया और जमकर घंटो हंगामा किया. इस दौरान किन्नर नंगे प्रदर्शन कर विरोध भी किया. आरपीएफ व जीआरपी टीम को किन्नरों को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए पसीना छुट गया. काफी मानमनौवल के बाद भी किन्नर बात समझने को तैयार नहीं थे. इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों को भी काफी परेशानी हुयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्टेशन प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में जबरन वसूली करने वाले किन्नरों पर सख्ती से कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है