एसडीओ ने स्कूलों में की पठन-पाठन की स्थिति की जांच

महेशपुर. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, डीएसडब्ल्यूओ ने बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के साथ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने

By SANU KUMAR DUTTA | December 9, 2025 6:33 PM

महेशपुर. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, डीएसडब्ल्यूओ ने बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के साथ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने बासमती, शहरी, पथराधाहा आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. शिक्षक समय पर विद्यालय आते हैं या नहीं, विद्यालय में पठन-पाठन सही रूप से होता है या नहीं की जांच की गयी. साथ ही मिड-डे- मिल की गुणवत्ता की भी जांच की गयी. इसके अलावा शौचालय, चारदीवारी, विद्यालय भवन की मरम्मति आदि का अवलोकन करते हुए रिपोर्ट तैयार कर जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है