Buxar News: सीएम के आगमन को लेकर आज भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित
जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय में 6 सितंबर यानि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है
बक्सर. जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय में 6 सितंबर यानि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसको लेकर शुक्रवार की देर रात प्रशासनिक महकमा लगा रहा, ताकि किसी तरह की कोई कमी न रहे. यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार शुक्रवार यानि 5 सितंबर की रात 8 बजे से 6 सितंबर की शाम 5 बजे तक बक्सर अनुमंडल क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जिला मुख्यालय स्थित गोलंबर से शहर की ओर आने वाली सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसकी जिम्मेवारी गोलंबर ओपी प्रभारी संभालेंगे. इसी तरह गाजीपुर जिला के बॉर्डर से मुफ्फसिल थाना की ओर जाने वाली सड़कों पर भी भारी वाहनों के परिचालन नहीं होगा. हालांकि एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के परिचालन पर छूट रहेगी. कोचस मोड़ से राजपुमर मार्ग पर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित रखने की जवाबदेही राजपुर थानाध्यक्ष को सौंपी गई है. वही कोरानसराय-सरेंजा सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण कोरानसराय थाना की पुलिस संभालेंगी. एम्बुलेंस, बीमार मरीजों के वाहनों समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों पर रोक नहीं रहेगी. इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश राजपुर पहुंचे. इस क्रम में वे हेलीपैड से लेकर अन्य जगहों पर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी लिए तथा आवश्यक हिदायत दिए. इस क्रम में डीआईजी, जिला पदाधिकारी डॉ.विद्या नंद सिंह व पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से ब्रिफिंग किया. जिसके माध्यम से सुरक्षा को तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के पाठ पढ़ाए गए और ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहने की चेतावनी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
