एनडीए की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम

फोटो 29, 30 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा-कपरपुरा में भाजपा पश्चिमी जिला कार्यालय में हुई क्षेत्रीय बैठक मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय जनता पार्टी

By Prabhat Kumar | December 8, 2025 8:05 PM

फोटो 29, 30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा-

कपरपुरा में भाजपा पश्चिमी जिला कार्यालय में हुई क्षेत्रीय बैठक

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली जीत कार्यकर्ताओं के दिन-रात की मेहनत व बूथों तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का परिणाम है. कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव पूर्व सरकार बनाने की चुनौती को स्वीकार कर घर-घर जाकर एनडीए के पक्ष में मतदान करवाया. कपरपुरा स्थित भाजपा पश्चिमी जिला कार्यालय में सोमवार को तिरहुत और मिथिला क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.

जंगलराज की पुनरावृत्ति नहीं चाहते थे लोग

डॉ जायसवाल ने कहा कि एक तरफ महागठबंधन नहीं, बल्कि महालठबंधन लड़ रहा था. जिसकी न कोई नीयत थी, न कोई समन्वय. वहीं, लोग जंगलराज की पुनरावृत्ति नहीं चाहते थे. दूसरी ओर, एनडीए पांडव के रूप में चट्टानी एकता व बेहतर समन्वय के साथ लड़ रही थी. जिसकी शुरुआत जनवरी से ही जिला सम्मेलन से हो गयी थी. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया ने कहा कि सरकार बने, इसके लिए एनडीए ने एक साल पहले से जिला सम्मेलन करना प्रारंभ कर दिया था. विधानसभाओं में एनडीए सम्मेलन ने विपक्षियों के भ्रम फैलाने की सोच पर पानी फेर दिया. बैठक में प्रदेश महामंत्री डॉ राजेश वर्मा, राकेश, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा मौजूद रहीं. संचालन प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय सह प्रभारी नंदप्रसाद चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया. बैठक में तिरहुत व मिथिला क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पूर्वी, मुजफ्फरपुर पश्चिमी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली उत्तरी व दक्षिणी, झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा उत्तरी व दक्षिणी, समस्तीपुर उत्तरी व दक्षिणी के संबंधित प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधानसभा प्रभारी व विधानसभा संयोजक शामिल हुए.

::::::::::::::::::

फोटो 18 डॉ दिलीप ने प्रदेश मीडिया सह प्रभारी के परिजनों से की भेंट

मुजफ्फरपुर.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार के केदारनाथ स्थित आवास पर पहुंचे. डॉ जायसवाल ने श्री मालाकार के परिजनों से भेंट मुलाकात की और उनके साथ चाय पी. इस अवसर पर प्रभात ने प्रदेश अध्यक्ष का अंगवस्त्र ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान नगर विधायक रंजन कुमार, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक, डॉ अशोक शर्मा, मो जुनैद, मो शाहनवाज, मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, सुबोध तुरहा सहित दर्जनों नेतागण भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है