परसिया में सरकारी गली से हटाया गया अतिक्रमण

परसिया गांव में शुक्रवार को सीओ अंचला कुमारी की उपस्थिति में सरकारी गली से अतिक्रमण हटाया गया

By ANURAG SHARAN | September 26, 2025 4:43 PM

नासरीगंज. प्रखंड क्षेत्र की परिसियां पंचायत के परसिया गांव में शुक्रवार को सीओ अंचला कुमारी की उपस्थिति में सरकारी गली से अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासनिक स्तर पर बहाल श्रमिकों ने मशीन व अन्य सामग्रियों की मदद से रास्ते से निर्माण तोड़ कर अतिक्रमण को हटाया. अधिकारिक तौर पर बताया गया कि उक्त गांव के ही लालजी सिंह पिता इंद्रदेव सिंह ने तीन सगे भाइयों अंजनी सिंह, अरुण सिंह और संजय सिंह तीनों पिता अवध बिहारी सिंह के खिलाफ ओटा और सीढ़ी बना कर सरकारी रास्ते के अतिक्रमण के खिलाफ वाद दायर किया था. इसी वाद के आलोक में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. सीओ ने बताया एसडीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है