एनएमओपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक डे
शहर सहित जिले भर में सोमवार को एनएमओपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाया.
सासाराम ग्रामीण. शहर सहित जिले भर में सोमवार को एनएमओपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाया. इसकी अध्यक्षता एनएमओपीएस संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि एनपीएस-यूपीएस के विरोध में जिले के विभिन्न विद्यालयों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयों में एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों तथा कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी व बैच लगाकर अपने अपने कार्य स्थल पर शांतिपूर्वक ब्लैक डे मनाया गया. सभी कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग सरकार की गयी. संघ के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन की मांग लंबे समय से की जा रही है, कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन योजना बहाल भी कर दिया गया है, जिससे वहां के कर्मियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने सुशासन की सरकार से गुहार लगायी कि बिहार के कर्मियों को भी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन लौटा दी जाये. संयुक्त सचिव बबलू सिंह ने बताया कि जब तक राज्य सरकार हम सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती, तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. उपाध्यक्ष जगरनाथ सिंह ने बताया कि अगर बिहार में पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती है, तो आनेवाले समय में ये लड़ाई बिहार की दिशा व दशा तय करेगी. बिहार के सभी कर्मी अपने हक को पाने के लिए एक मंच पर आयेंगे. साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि आज ही के दिन 2005 से बिहार में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था, इसलिए आज राज्य तथा जिले के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शांति पूर्वक ब्लैक डे मनाया गया. उन्होंने जिले के सभी कर्मियों से 14 सितंबर को पुरानी पेंशन संघर्ष महारैली मिलर स्कूल, पटना के मैदान में समय 10 बजे से हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
