एमबीबीएस के सेकेंड राउंड काउंसेलिंग के बाद भी 68 सीटें खाली
मुजफ्फरपुर. श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के सेकेंड राउंड काउंसलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 68 सीट खाली रह गयी है. प्राचार्य डाॅ आभा रानी सिन्हा ने थर्ड राउंड
मुजफ्फरपुर. श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के सेकेंड राउंड काउंसलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 68 सीट खाली रह गयी है. प्राचार्य डाॅ आभा रानी सिन्हा ने थर्ड राउंड काउंसलिंग के बाद ही सीटों की भरपाई होना बताया है. प्राचार्य ने बताया कि प्रथम राउंड के काउंसेलिंग के अपेक्षा सेकेंड राउंड के काउंसेलिंग में एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रथम व सेकेंड राउंड काउंसेलिंग में अब तक श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के 120 सीटों के सापेक्ष 52 छात्रों ने नामांकन लिया है. नामांकन लिए छात्रों की सूची बोर्ड को उपलब्ध करा दिया गया है. रिक्त सीटों पर बोर्ड के द्वारा छात्रों का सूची एलाटमेंट होने के बाद बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के तहत नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
