विद्युत विभाग ने लगाया कानूनी जागरूकता शिविर

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार को स्थानीय टाऊन हॉल खूंटी में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया

By CHANDAN KUMAR | September 26, 2025 6:44 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार को स्थानीय टाऊन हॉल खूंटी में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया. इसमें उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी गयी. विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के झारखंड अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा दी गयी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ता फोन के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यदि किसी को और भी कोई समस्या हो तो बिजली कार्यालय आकर जेइ या एसडीओ से भी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 9431135503 में अपनी शिकायत कर सकते हैं. शिविर में लगभग 150 से अधिक उपभोक्ताओं ने कई शिकायतों को रखा. जिसका समाधान किया गया. मौके पर डालसा सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम झारखंड के सदस्य अमित सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी रांची राजेश मंडल, कनीय विद्युत अभियंता खूंटी अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है