मतदाता सूची पुनरीक्षण का निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक नजमुल होदा की अध्यक्षता में बैठक हुइ.जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

By DEEPAK MISHRA | September 1, 2025 8:21 PM

प्रतिनिधि,सीवान.मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक नजमुल होदा की अध्यक्षता में बैठक हुइ.जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.डीएम के द्वारा यह बताया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रपत्र- 6, प्रपत्र -7 एवं प्रपत्र -8 के माध्यम से प्राप्त दावा/आपत्ति के आलोक में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से निष्पादन किया जा रहा है.विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने सभी राजनीतिक दलों से युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अनुरोध किया गया.साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए अनुरोध भी किया.उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार की गलत प्रविष्टि,नाम जोड़ने या विलोपन पाये जाए तो दावा-आपत्ति अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जायेगा.विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण निर्वाचक सूची के पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के स्तर पर नियमित रूप से बैठकें की गयी हैं.विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा गया कि दावा व आपत्ति प्राप्ति के दिनों में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्तर से भी अपने बी.एल.ए के माध्यम से निर्वाचकों के नाम जोड़ने आदि के लिए डिक्लेरेशन के साथ आवेदन उपलब्ध कराया गया होगा. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ,सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है