घर गिराने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलसा

मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव में शुक्रवार की शाम फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान 220 वोल्ट का बिजली तार गिरने से वृद्ध करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.

By Shrawan | September 26, 2025 8:21 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव में शुक्रवार की शाम फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गांव के 62 वर्षीय बिहार मंडल करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बासुकीनाथ फोरलेन निर्माण के तहत पोकलेन मशीन से उनका घर तोड़ा जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहा 220 वोल्ट का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे वृद्ध उसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वार्ड में भर्ती कराया है. घायल के भतीजे नीलेश कुमार मंडल ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के लिए कर्मी पोकलेन मशीन लेकर उनके चाचा का घर गिराने आये थे. घर के पास से गुजर रहे बिजली तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. अचानक तार टूटकर गिर जाने से यह हादसा हुआ. इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गयी है. इधर पीड़ित परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फोरलेन निर्माण के नाम पर बिना मुआवजा भुगतान किये ही जबरन उनके घर तोड़े जा रहे है. लोगों ने कहा कि घर टूटने के बाद हम लोग कहां रहेंगे इसकी चिंता किसी को नहीं है और हमारी बात सुनने वाला भी कोई नहीं है. ॰फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा ॰पोकलेन मशीन से वृद्ध का घर तोड़े जाने के दौरान गिरा 220 वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है