Muzaffarpur : बड़े भाई पर मां की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

Muzaffarpur : बड़े भाई पर मां की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 9:51 PM

मामले को लेकर छोटे बेटे ने थाने में दर्ज करायी शिकायत प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में बीते दिनों घरारी की जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार करने पर बड़े भाई द्वारा मां शांति देवी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए छोटे भाई रमेश राय ने पारू थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मां की हत्या की सूचना मिलने पर मेघालय से गांव लौटे छोटे भाई रमेश कुमार ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि मेरे बड़े भाई संजय कुमार राय हम दो भाइयों से चोरी-छिपे मां से जबरन चार फरवरी 2025 को 78 डिसमिल जमीन अपनी पत्नी उषा देवी के नाम रजिस्ट्री करवा ली. उसके बाद घरारी की जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बनाने लगा, जब मां ने रजिस्ट्री करने से इंकार करने लगी तो मेरी 80 वर्षीया मां शांति देवी को भाई संजय कुमार राय ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है