Darbhanga: दरभंगा एयरपोर्ट से आठ विमानों की ठप रही सेवा, यात्री परेशान
मिथिला के लोगों के लिए हवाई यात्रा की बड़ी सुविधा माने जाने वाले दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की विमान सेवा लगातार अव्यवस्थित चल रही है.
दरभंगा. मिथिला के लोगों के लिए हवाई यात्रा की बड़ी सुविधा माने जाने वाले दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की विमान सेवा लगातार अव्यवस्थित चल रही है. रविवार को भी कंपनी केवल दिल्ली के लिए ही उड़ान संचालित कर सकी, जबकि निर्धारित स्लॉट के अनुसार उसे रोजाना दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए आठ विमानों का परिचालन करना है. इस कारण यात्रियों को न केवल असुविधा उठानी पड़ी, बल्कि पहले से बुक कराए गए टिकट रद्द होने के कारण उन्हें यात्रा को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी. विदित हो कि अर्से से कंपनी की ओर से बेंगलुरु के लिये इकलौता फ्लाइट का परिचालन बंद है. रविवार को दरभंगा से 14 विमानों में 2225 लोगों ने सफर किया था.
दिल्ली के लिये रोजाना चार विमानों की सेवा निर्धारित
समर शेड्यूल में मिले स्लॉट के मुताबिक इस कंपनी को प्रतिदिन दिल्ली के लिए चार, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दो- दो उड़ानें संचालित करनी है, मगर पिछले कई दिनों से स्थिति बिगड़ी हुई है. यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. सूत्रों की मानें तो पर्याप्त विमान का अभाव है. इस कारण यह समस्या हो रही है.कई यात्रियों को पटना से बुक करनी पड़ी हवाई टिकट
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को तब निराशा हाथ लगी जब उन्हें सूचना दी गई कि केवल दिल्ली की उड़ान ही संचालित होगी. मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान का इंतजार कर रहे यात्रियों को कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. अचानक फ्लाइट रद्द होने के कारण कई लोगों को सड़क मार्ग या ट्रेन का सहारा लेना पड़ा. वहीं कई लोगों ने पटना से हवाई टिकट बुक की. इधर, एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि स्पाइसजेट को नियमित उड़ान संचालन के लिए विभाग को सूचित किया जायेगा.उड़ान योजना के तहत 2020 को शुरू हुई थी विमान सेवा
उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. वर्तमान में स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो व अकासा के द्वारा विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब यहां से फ्लाइट सर्विस प्रारंभ करने को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस कोशिश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
