एएसएचओ को आइरेड की दी ट्रेनिंग

डी-45मुजफ्फरपुर. सड़क दुर्घटना में आनेवाले मामलों को आइरेड वेबसाइट पर इंट्री करने को लेकर एनआइसी सभागार में विभिन्न थानों के एएसएचओ काे ट्रेनिंग दी गयी. इसमें आइरेड के डीआरएम हिमांशु

By KUMAR GAURAV | December 18, 2025 9:26 PM

डी-45

मुजफ्फरपुर.

सड़क दुर्घटना में आनेवाले मामलों को आइरेड वेबसाइट पर इंट्री करने को लेकर एनआइसी सभागार में विभिन्न थानों के एएसएचओ काे ट्रेनिंग दी गयी. इसमें आइरेड के डीआरएम हिमांशु कुमार ने बताया कि कैसे उनके पास जो सड़क दुर्घटना के आवेदन आते हैं, उसकी इंट्री करनी है. इसमें स्टेप वन से टेन तक इंट्री करनी होती है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है. सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजन को मुआवजा भुगतान में यह रिपोर्ट अनिवार्य होती है. हाल ही में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह बात सामने आयी थी कि पुलिस के स्तर पर ऑनलाइन दुर्घटना की 903 रिपोर्ट इंट्री के लिए लंबित है. इसको लेकर मुआवजा भुगतान में देरी हो रही है. जिसके बाद फिर से थाना स्तर के सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में फिर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है