एडमिट कार्ड पर लिखना होगा पेपर कोड व आंसरशीट का नंबर

15 जनवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में यह लागूछात्रों के पेंडिंग रिजल्ट की समस्या हो सकती खत्मवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 15 जनवरी से होनेवाली फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में, एडमिट

By LALITANSOO | January 10, 2026 8:43 PM

15 जनवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में यह लागू

छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट की समस्या हो सकती खत्म

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

15 जनवरी से होनेवाली फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में, एडमिट कार्ड पर पेपर कोड व आंसरशीट का नंबर छात्रों को लिखना होगा. बीआरएबीयू ने स्नातक व पीजी की परीक्षाओं में होनेवाली रिजल्ट पेंडिंग की समस्या को खत्म करने के लिए यह पहल की है. विवि प्रशासन ने एडमिट कार्ड के फॉर्मेट में संशोधन करते हुए छात्रों के लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं. अब परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड पर ही सभी विषयों के पेपर कोड व आंसरशीट का सीरियल नंबर लिखना होगा. परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र व कॉपी मिलते ही छात्र सबसे पहले एडमिट कार्ड पर बने नये कॉलम में ये जानकारियां भरेंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि अक्सर रिजल्ट पेंडिंग होने पर छात्रों की कॉपियां खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. अब एडमिट कार्ड पर दर्ज रिकॉर्ड की मदद से किसी भी छात्र की आंसरशीट तुरंत निकाली जा सकेगी.

ब्योरे व गोले सही-सही भरें छात्र

विवि ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के साथ-साथ ओएमआर शीट पर रोल नंबर व प्रश्नपत्र कोड भरने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. गोलों को गलत भरने की स्थिति में रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जायेगा. यह नया नियम 15 जनवरी से शुरू हो रही स्नातक सत्र 25-29 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा से लागू होगा, जो 30 जनवरी तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी. इसमें अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों को थ्योरी में भी फेल माना जायेगा और उन्हें अगले सत्र की परीक्षा में बैठना होगा. विवि ने छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा शेड्यूल को लेकर किसी भी भ्रम की स्थिति में वे अपने कॉलेज के शिक्षकों से तुरंत संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है