East Singhbhum News : दशकों से वनभूमि पर रहने वालों को जल्द वन पट्टा दे सरकार

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के विभूति भवन परिसर में बुधवार को माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई. इसमें लगभग 200 ग्रामीणों ने वन

By AKASH | September 25, 2025 1:17 AM

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड के विभूति भवन परिसर में बुधवार को माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई. इसमें लगभग 200 ग्रामीणों ने वन भूमि पट्टा के लिए आवेदन किया, जिन्हें अनुमंडल कार्यालय में सौंपा गया. मौके पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि ग्राम सभा से आये सभी आवेदन उपायुक्त को सौंपा जायेगा, ताकि ग्रामीणों को उनके हक के अनुसार वन पट्टा मिल सके. घाटशिला अनुमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग कई दशक से वन भूमि पर रह रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक वन पट्टा नहीं मिला है. इसके कारण आवास नहीं बन पा रहा है. इस ओर प्रशासन और सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. ग्राम सभा में पेसा कानून को सशक्त रूप से लागू करने, ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार देने, किसानों और पशुपालकों को हर सुविधा उपलब्ध कराने तथा कीताडीह आदिवासी दिशोम सिद्धू कान्हु जाहेरगाड़ पर अवैध अतिक्रमण और खनन को रोकने जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया. मौके पर डोमनी मुर्मू, मनसा राम हांसदा व फागु हांसदा ने भी अपनी बात रखी. विशेष ग्राम सभा का संचालन माझी परगाना महाल के जिला महासचिव सुधीर सोरेन ने किया. मौके पर ग्राम प्रधान बयला मार्डी, सुखलाल मुर्मू, श्याम पदो मुर्मू, गोविंद मार्डी, सिंगो सिंह, लालमोहन सिंह के साथ चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, डुमरिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों के कई ग्राम प्रधान शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है