East Singbhum News :स्वामी जी के विचारों पर चलकर समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहभागी बनें : बेहरा

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को 13वां स्थापना दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम हुआ. मौके पर शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये.

By AKASH | January 13, 2026 12:05 AM

गालूडीह.

सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को 13वां स्थापना दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम हुआ. मौके पर शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. मुख्य अतिथि बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ बालकृष्ण बेहरा, विशिष्ट अतिथि साईं ट्रस्ट के डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत पंडित, माझी परगना महाल के बहादुर सोरेन व सुधीर सोरेन तथा बांधडीह के ग्राम प्रधान सुधीर बिषई व शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप जलाकर उद्घाटन किया. प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा ने कहा कि देश को युवाओं से काफी उम्मीद है. आप पढ़ाई कर ऐसा बनें कि आपके गुरु को गर्व हो. बिना कोई लोभ के विद्या दान करने वाला गुरु बनें. शिक्षक वहीं होता है, जो त्याग करता है. स्वामी जी का दूसरा नाम त्याग व संघर्ष है. विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. महाल के बहादुर सोरेन और सुधीर सोरेन ने युवाओं को प्रोत्साहित किया.महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हमें स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करना है. अपने आचरण और व्यवहार से एक सभ्य व शिक्षित समाज का निर्माण करना है. साईं ट्रस्ट के डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन, शिक्षा संबंधी विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला.

नृत्य, गीत और नाटक से स्वामी जी के आदर्शों की प्रस्तुति दी

विद्यार्थियों ने एकांकी, देशभक्ति गीत, समूह गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास व सेवा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया. मंच का संचालन प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर ने किया. समारोह में सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप कुमार ठाकुर, डॉ अरिंदम सिंह, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, डॉ अंजू कुमारी, शिवली बाग, नमिता भगत तथा कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है