Bokaro News : डीवीसी कर्मियों ने अधिकारियों को हराया
Bokaro News : बोकारो थर्मल में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर डीवीसी प्रबंधन की ओर से मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर डीवीसी प्रबंधन की ओर से मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच डीवीसी कर्मियों और अधिकारियों की टीमों के बीच खेला गया. इसमें कर्मियों की टीम ने अधिकारियों की टीम को 1-0 से हराया. मैच का एकमात्र गोल कर्मियों की टीम के कप्तान रमेश कुमार ने किया. इससे पहले मुख्य अतिथि वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डीजीएम प्रशासन कालीचरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. खिलाड़ियों को हिंदी और अंग्रेजी में शपथ दिलायी गयी. उद्घोषक की भूमिका विकास विश्वास, डीएन शर्मा और निर्णायक की भूमिका में विजय सिंह व पिंटू थे.
चुट्टे ने रामगढ़ को दी मात
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के पिपराडीह फुटबॉल मैदान में एनएफसी क्लब द्वारा रविवार को स्व तुलसी महतो मेमोरियल डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज चित्रगुप्त महतो ने उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में रामगढ़ की टीम को चुटे फुटबॉल टीम ने एक गोल से हराया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित कुमार पासवान, घनश्याम महतो, संतोष महतो, रामचंद्र महतो, रीत लाल महतो, लिलू महतो, धनेश्वर सिंह, सूरज भोग्ता, यामुन महतो, मोहन गंझू, अजय रविदास, विजय अगरिया, योगेंद्र अगरिया, जवाहर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
