कोयलांचल में भव्य बने हैं दुर्गा पूजा पंडाल
पिपरवार कोयलांचल में दुर्गापूजा की धूम है. बचरा, बेंती व बहेरा के पूजा पंडाल अब मूर्त रूप ले चुके हैं.
प्रतिनिधि, पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल में दुर्गापूजा की धूम है. बचरा, बेंती व बहेरा के पूजा पंडाल अब मूर्त रूप ले चुके हैं. पिपरवार की सार्वजनिक दुर्गा पूजा का पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र है. इस वर्ष पूजा समिति की ओर से बड़ा पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिससे कि दर्शनार्थियों को पूजा में परेशानी न हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इधर, बेंती व बहेरा में भी पूजा पंडाल बन कर तैयार हैं. अब इन तीनों पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. सप्तमी तिथि को पूजा पंडालों के पट खोले जायेंगे. इधर, बचरा दुर्गा पूजा स्थल पर मेला लगाने का काम जारी है. सीसीएल अधिकारी व पिपरवार पुलिस रोजाना पूजा पंडाल व मेला स्थल का निरीक्षण कर पूजा समिति को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वहीं, स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगन में सुरक्षा के बीच रावण के पुतला का निर्माण किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी व पूजा समिति के सदस्य शरारती तत्वों पर नजर बनाये हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस वर्ष बचरा में अष्टमी, नवमी व दसमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बचरा दुर्गा पूजा के दौरान मेला में नवमी व विजयादशमी के दिन हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है. इस भीड़ को नियंत्रित रखना पूजा समिति व पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
