सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की भक्ति में लीन है दुर्गा कुमार
टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव निवासी दुर्गा कुमार (39 वर्ष) शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की अनन्य भक्ति में लीन हैं.
टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव निवासी दुर्गा कुमार (39 वर्ष) शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की अनन्य भक्ति में लीन हैं. उन्होंने नवरात्र के पहले दिन से अपने सीने पर कलश स्थापित कर नवमी तक बिना अन्न-जल ग्रहण किये तपस्या का संकल्प लिया है. यह पूजा उनके पुश्तैनी परंपरा का हिस्सा है, जिसे वे परिवार और देश की सुख-शांति के लिए कर रहे हैं. दुर्गा पाठ का आयोजन राजकुमार द्वारा किया जा रहा है. दुर्गा कुमार की पत्नी ममता देवी और परिवारजन उनकी सेवा में जुटे हैं ताकि साधना में कोई विघ्न न आये. शाम को भजन और शिवचर्चा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है. ग्रामीण कृष्णा साव ने बताया कि इस प्रकार की भक्ति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. दुर्गा कुमार रांची में किराये का हाइवा चलाते हैं, लेकिन नवरात्र में वे पूरी तरह मां दुर्गा की आराधना में समर्पित हैं. यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में महिषासुर मर्दिनी उत्सव मनाया हजारीबाग. यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार की शारदीय उत्सव का आयोजन किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य के अलावा महिषासुर मर्दिनी की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा सप्तम से दशम की छात्राओं ने भाग लिया. प्रधानाध्यापिका सुमेधा बनर्जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए माता दुर्गा को मातृशक्ति का प्रतीक बताया. शिक्षिका स्वाति कुमारी, मौमिता मल्लिक ,शम्पा चटर्जी डालिया सेनगुप्ता , पल्लवी चक्रवर्ती, रोमा राय, पायल मुखर्जी श्रीजिता चटर्जी, मिताली दे, सौभिक भट्टाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
