Motihari: मेंटेनेंस के कारण रक्सौल में आज 4 घंटे तक बिजली रहेगी गुल
शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
Motihari: रक्सौल. शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पावर सब-स्टेशन के रखरखाव कार्य के कारण विभिन्न फीडरों में शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बारी-बारी से बिजली काटी जाएगी. विद्युत एसडीओ सुनील रंजन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें. एसडीओ सुनील रंजन ने बताया कि पीएसएस के आवश्यक मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती की जा रही है. उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से 8 बजे तक टाउन-1, टाउन-2 और इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. इसके बाद, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शीतलपूर और टाउन-3 फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह रखरखाव कार्य विद्युत प्रणाली की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी खराबी से बचा जा सके. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है और कहा है कि मेंटेनेंस का काम निर्धारित समय में पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
