Chaibasa News : जंताल पूजा में गूंजे ढोल-नगाड़े, मां पाउड़ी से मांगी क्षेत्र की खुशहाली
चक्रधरपुर शहर के पुरानाबस्ती स्थित संजय नदी किनारे मां पाउड़ी मंदिर में धूमधाम से जंताल पूजा का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर के पुरानाबस्ती स्थित संजय नदी किनारे मां पाउड़ी मंदिर में धूमधाम से जंताल पूजा का आयोजन किया गया. लोगों ने क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए पूजा की. इस अवसर पर पुरानाबस्ती स्थित दियुरी (पुजारी) सुजीत नायक ने घर से घट उठाकर राज महल (जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय) लाया गया. यहां महल के मुख्य द्वार एवं पाटपीढ़ा में मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना की गयी. तत्पश्चात बाजे-गाजे के साथ घट पुरानीबस्ती मुख्य मार्ग, थाना रोड, सोनुवा रोड होते हुए पाउड़ी मंदिर पहुंचा. घट में तलवार, नये धान का पौधे, नयी साड़ी, चुनरी आदि शामिल था. मंदिर पहुंचने के बाद संजय नदी किनारे पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर ढोल-नगाड़े की गूंज से व्रती एवं श्रद्धालु स्वत: झूमने लगे. संजय नदी से पवित्र जल उठाने के बाद मंदिर लाया गया. घट की राह में श्रद्धालुओं ने लेटकर शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की कामना की.मां को नये चावल से बने खीर का भोग चढ़ाया गया
सुजीत नायक व चेमटा नायक ने क्षेत्र की खुशहाली व शांति के लिए मां पाउड़ी की पूजा की. भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर पाउड़ी मां को बकरे व बत्तख की भी बली चढ़ायी. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा में आसपास क्षेत्र के लोगों के भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि मां पाउड़ी मंदिर में जंताल पूजा के दिन मां को नये चावल से खीर बनाकर भोग चढ़ाया जाता है. इसके बाद पुरानीबस्ती समेत आसपास क्षेत्र में नुआंखाई पर्व मनाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
