102 एंबुलेंस के चालक व ईएमटी कर्मचारी अनिश्चिकलाीन हड़ताल पर
शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ किशनगंज के बैनर तले 102 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
किशनगंज शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ किशनगंज के बैनर तले 102 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे. बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद हैदर आलम ने की. 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि नई एजेंसी जैन प्लस के द्वारा उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी कम से कम 21000 रुपये प्रति 8 घंटे है जो हमलोगों को मिलनी चाहिए, कर्मचारियों को एजेंसी के द्वारा बिना किसी शर्तों के नियुक्ति पत्र और पे स्लिप अविलंब मिले, कर्मचारियों को ईएसआईसी और ईपीएफ का कंट्रीब्यूशन अंशदान संबंधित कार्यालय में समय पर हो, कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा का लाभ कार्य अवधि में मृत्यु होने पर कम से कम 20 लाख रुपये मुआवजा मिले, एजेंसी के द्वारा कर्मचारियों को प्रतिदिन 8 घंटे ड्यूटी के बदले 12 घंटे ड्यूटी कराया जाता है, जो श्रम अधिनियम का घोर उल्लंघन है. कर्मचारियों ने आगे बताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे लगातार हड़ताल पर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
