Deoghar news : झारखंड राज्य ड्राइवर कमेटी ने केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, रखीं मागें
झारखंड राज्य ड्राइवर कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को सोनारायठाढ़ी में स्थापना दिवस मनाया और अपनी मांगों से अवगत कराया. उन्होंने सरकार के सामने कई मांगें रखीं.
सोनारायठाढ़ी . झारखंड राज्य ड्राइवर कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के भोड़ाजमुवा पंचायत के खरबरिया मोड़ पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया, मौके पर कमेटी के मोहम्मद अखिल सोनू ने कहा कि राज्य के ड्राइवर देश व राज्य के विकास के लिए दिन रात काम करते है. लेकिन सरकार के पास ड्राइवर के लिए कोई सुविधा नहीं है. अब हक व अधिकार के लिए हम सभी को आगे आना होगा, जिसमें उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर ड्राइवर के परिजनों को सरकारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 20 लाख व अपंग होने पर उनके परिजनों को 10 लाख राशि दी जाये. ड्राइवर की सुरक्षा के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी हो, निजी कंपनी व माइंस में स्थानीयता के आधार पर 70 प्रतिशत लोगों को नियुक्त किया जाये, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन हो, ड्राइवर सुरक्षा क़ानून लागू किया जाये, निजी स्कूलों में आरक्षण के तहत नामांकन की सुविधा मिले. कमेटी सदस्य आबूल अंसारी ने अपने विचार रखे. मौके पर अब्दुल अजीज, मेराज अंसारी, असरफ अंसारी, विनोद यादव, कुटुंह्बुदीन अंसारी, कमालुदीन अंसारी, रजाउल अंसारी, पालाजोरी प्रखंड के नसीम अंसारी, गुल मुहम्मद, मधुपुर प्रखंड के मुस्ताख अंसारी, देवीपुर प्रखंड से मुहम्मद राज, सारठ प्रखंड से इम्तियाज मिर्जा, दुमका से कुर्बान अंसारी, जरमुंडी से जियाउल अंसारी समेत सैकड़ो ड्राइवर कमेटी के सदस्य मौजूद थे, कमेटी के सदस्यों इस दौरान रैली भी निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
