47.250 लीटर शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन तलाशी के दौरान एक ऑटो से 47.250 लीटर विदेशी शराब जब्त की. वहीं तस्कर सह ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मो मुख्तार पिता स्व जाकिर ग्राम लालगंज वार्ड संख्या 05 थाना मरंगा, जिला पूर्णिया बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इनपुट मिला था कि बंगाल से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब आ रही है. पुलिस अधिकारियों व जवानों को हाईवे 327 ई पर लगाकर वाहन तलाशी की जाने लगी. जैसे ही ऑटो को रोकने का इशारा किया चालक ऑटो छोड़कर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.ऑटो की छानबीन की गई तो अलग-अलग ब्रांड के 47.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 पीबी 2891 है. लेकिन चैचिस नंबर घिसा हुआ है. पुलिस को आशंका है कि जब्त ऑटो चोरी की भी हो सकती है. ऑटो चालक ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ जोकीहाट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
