शहर की टूटी हुईं सड़कों को 24 घंटे के अंदर करें दुरुस्त : डीएम

दुर्गापूजा को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By DEVENDRA DUBEY | September 24, 2025 7:23 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पथों की स्थिति, विद्युत, जल-जमाव एवं अन्य विषयों की समीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी.

बैठक में बताया गया कि शहर को विधि-व्यवस्था, सड़क, विद्युत, जल-जमाव एवं सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चार जोन में विभाजित किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी जोन के वरीय पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने नगर आयुक्त, आरा नगर निगम तथा पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जहां-जहां भी सड़कें टूटी हुई हैं, उनकी 24 घंटे के अंदर मरम्मत करें. इसी प्रकार, जर्जर विद्युत तारों की मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, विद्युत को दिया गया. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर आयुक्त, आरा नगर निगम को दो शिफ्टों में कचरा उठाव करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन स्थलों पर कचरा जमा है, वहां बड़े-बड़े डस्टबिन लगाने तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है