Motihari: सुगौली के डीके आजाद को पटना में किया गया सम्मानित
चंपारण सत्याग्रह एक विमर्श सेमिनार एवं पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान समारोह के दौरान चंपारण के डी के आजार को सम्मानित किया गया.
Motihari: सुगौली.पंडित राजकुमार शुक्ल की 150 वी जयंती के अवसर पर लाडो बानी फेंस क्लब ट्रस्ट द्वारा बापू टावर गर्दनीबाग पटना के सभागार में आयोजित चंपारण सत्याग्रह एक विमर्श सेमिनार एवं पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान समारोह के दौरान चंपारण के डी के आजार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आई डी आई बिहार के शोध निदेशक प्रो. डॉ. देवेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे. डी के आजाद ने अपने इस सम्मान को चंपारण के हर एक स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान बताया है.उनके सम्मानित होने पर डॉ संत साह, डॉ पवन कुमार, डॉ आर एस तिवारी, डॉ सुधीर कुमार, चंद्रभानु सिंह, अजीत कुमार काशी बनर्जी, विजय साहनी, सुनील सारंग, प्रदीप सर्राफ, राम किशन यादव, पप्पू प्रीतम, चंदन उपाध्याय, श्रीकिशोर पाण्डेय, मधुरेन कुमार, म. ऐनुल राधेश्याम शर्मा, शैलेश पटेल, रामबालक सिंह लालाबाबू पटेल, मo नुरैन, रमोद सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
