दिसंबर तक आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के लाभुकों (लंबित आवास के लाभुक) के साथ बीडीओ राहुल देव ने शुक्रवार को बैठक की. बताया गया कि
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के लाभुकों (लंबित आवास के लाभुक) के साथ बीडीओ राहुल देव ने शुक्रवार को बैठक की. बताया गया कि वर्ष 2016 से 2022 तक के प्रधानमंत्री आवास के 35 लाभुकों का निर्माण कार्य लंबित है. कई लाभुक प्रथम व दूसरे किस्त की राशि लेकर आवास पूर्ण नहीं किया है. जबकि अबुआ आवास (वर्ष 2023-24 व 25) के 166 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य लंबित है. लाभुकों को दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों से राशि की वसूली की जायेगी. बैठक में आवास को-ऑर्डिनेटर नाजिर अख्तर, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, खुशबू लता, पंचायत सहायक उपेंद्र राम, विकास कुमार विक्कू समेत कई लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
