कार्यकर्ता के बल पर ही जीतेगें विधानसभा चुनाव : श्रवण कुशवाहा

NAWADA NEWS.नारदीगंज बायपास रोड स्थित बिहार मैरेज हॉल में राजद कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ बिहार की उन्नति के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया.

By VISHAL KUMAR | September 25, 2025 7:01 PM

नारदीगंज बायपास रोड स्थित बिहार मैरेज हॉल में राजद कार्यकर्ताओं का संवाद

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नारदीगंज बायपास रोड स्थित बिहार मैरेज हॉल में राजद कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ बिहार की उन्नति के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व लोकसभा पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा रहे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. इसमें जिला प्रधान महासचिव उमेश शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेणु सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रवक्ता निक्की सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो मिराज आदि के साथ ही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी ने भाग लिया. राजद के नेताओं ने कहा कि लालू- राबड़ी के कदम पर चलते हुए गरीब गुरबा के उत्थान के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटेगें. कार्यक्रम में माई बहन सहित अन्य वादों के बारे में आमजनता को जानकारी देने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया दिनेश कुशवाहा, संचालन कमलेश कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस अवसर पर श्रवण कुशवाहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार रहें.राजद प्रत्याशी को चुनाव जिताने की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है