Dhanbad News : सामुदायिक केंद्र चासनाला में रक्तदान शिविर

Dhanbad News : 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त अभियान के तहत झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (चासनाला) में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 27, 2025 5:47 PM

Dhanbad News : 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त अभियान के तहत झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (चासनाला) में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति सदर अस्पताल व रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन वार्ड 52 की पूर्व पार्षद प्रियंका देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिहिर कुमार ने किया. इस दौरान कुल 25 यूनिट रक्तदान कर सदर अस्पताल धनबाद ब्लड बैंक को भेजा गया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार, मधुरेंद्र सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य रंजीत कुमार सिंह, सोसाइटी के नोडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम बेनजीर परवीन, डॉ दिलीप कुमार, सदर अस्पताल के एटीए आशीष कुमार, एलटी भजदेव बाउरी, सुरेश कुमार, बिनोद कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है