Dhanbad News : रहें सतर्क : एटीएम में प्लास्टिक का टुकड़ा फंसा लोगों के रुपये चुराते हैं अपराधी

सरायढेला के निजी बैंक के एटीएम से गोविंदपुर के अमरनाथ के रुपये चुराने का हुआ प्रयासवरीय संवाददाता, धनबादअपराधी विभिन्न जगहों पर लगे एटीएम में प्लास्टिक का टुकड़ा फंसा लोगों के

By Vicky Prasad | August 29, 2025 9:30 PM

सरायढेला के निजी बैंक के एटीएम से गोविंदपुर के अमरनाथ के रुपये चुराने का हुआ प्रयास

वरीय संवाददाता, धनबाद

अपराधी विभिन्न जगहों पर लगे एटीएम में प्लास्टिक का टुकड़ा फंसा लोगों के रुपये चुरा रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गोविंदपुर के खरकाबाद निवासी अमरनाथ के रुपये चुराने का प्रयास हुआ. अमरनाथ सरायढेला के एक निजी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये थे. उन्होंने चार हजार रुपये निकासी की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मशीन से रुपये बाहर नहीं निकले. जबकि, उनके मोबाइल में पैसे डेबिट होने का मैसेज आ गया. वह निराश होकर इधर-उधर घूमने लगे. इसी बीच एटीएम पहुंचे अन्य ग्राहक की नजर मशीन के पैसे निकासी वाले कैबिनेट पर पड़ी. गौर से देखा तो उसमें प्लास्टिक का टुकड़ा लगा था. इसे निकालते ही अमरनाथ के चार हजार रुपये दिख गये. रुपये कैबिनेट में ही फंसे थे. अमरनाथ ने इस पूरी घटना की वीडियाे भी बनाया है.

अपराधियों ने निकाला चोरी का नया तरीका :

जानकारी के अनुसार एटीएम में इस तरह प्लास्टिक के पीवीसी पाइप का टुकड़ा लगाने के पीछे अपराधियों का मकसद ग्राहकों को भ्रमित करना है. ग्राहक को लगता है कि रुपये नहीं निकले, जबकि मशीन से ट्रांजेक्शन पूरा हो चुका होता है. बाद में अपराधी मौका पाकर प्लास्टिक का उक्त टुकड़ा निकालकर रुपये उड़ा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है