Dhanbad News: छत्तीसगढ़ में मृत प्रवासी मजदूरों के आश्रित को डीसी ने सौंपा चेक

Dhanbad News: उपायुक्त ने की परदेस जाने वाले मजदूरों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपीलDhanbad News: छत्तीसगढ़ में तोपचांची के लक्ष्मणपुर गांव के दो प्रवासी मजदूरों की मौत मामले में दोनों

By OM PRAKASH RAWANI | June 12, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: उपायुक्त ने की परदेस जाने वाले मजदूरों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

Dhanbad News: छत्तीसगढ़ में तोपचांची के लक्ष्मणपुर गांव के दो प्रवासी मजदूरों की मौत मामले में दोनों मृतकों व घायलों के परिजन बुधवार को सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी के नेतृत्व में समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन से मिले. परिजनों ने उपायुक्त से छत्तसगढ़ की कंपनी के ठेकेदार व सुपरवाइजर के खिलाफ कानूनी करवाई, मृतकों का शव गांव लाने तथा मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी. इस दौरान उपायुक्त ने मृतक कृष्णा राय व डीलू राय की मां राधिका देवी व पुनकी देवी को 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जायेगा. इस दौरान उपायुक्त ने मजदूरों से अपील की कि वे बाहर काम पर जाने से पहले झारखंड सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें ताकि दुर्घटना या आपदा की स्थिति में सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सके.

प्रोविडेंट फंड, इएसआई सहित अन्य लाभ के लिए चलेगी मुहिम

उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय इकाइयों में जहां 10 से अधिक कर्मी हैं, उन्हें प्रोविडेंट फंड, ईएसआई सहित अन्य लाभ दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा मुहिम चलायी जायेगी. जिला प्रशासन भी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगा.

कम मजदूरी देने और मारपीट के बाद मजदूरों को खदेड़ा

इधर मृतक मजदूरों की माताओं ने बताया कि 10 मई को गांव से 12 मजदूर छत्तीसगढ़ की डायनासौर कंपनी में काम करने गये थे. वहां कम मजदूरी देने और मारपीट के बाद मजदूरों को खदेड़ा गया. उसी दौरान भागने के क्रम में कृष्णा और डीलू ट्रेन की चपेट में आ गये, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अंतर-राज्य प्रवासी मजदूर सर्वेक्षण और पुनर्वास योजना के तहत मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता दी गयी है. आगे चलकर प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये की और सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है