Dhanbad News: बलियापुर में युवती ने फांसी लगा कर दी जान

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में 27 वर्षीया माधवी कुमारी ने अपने घर में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर शाम सूचना मिलने पर बलियापुर

By OM PRAKASH RAWANI | November 27, 2025 2:12 AM

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में 27 वर्षीया माधवी कुमारी ने अपने घर में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर शाम सूचना मिलने पर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिे धनबाद भेज दिया. मृतका शीतलपुर गांव निवासी मनभूल पाल की पत्नी थी. करीब एक साल पूर्व दोनों में प्रेम विवाह किया था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर गोमो के हरिहरपुर थाना निवासी मृतका का भाई मुकेश कुमार एवं अन्य परिजन बलियापुर पहुंचे. इस संबंध में बलियापुर थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

दुधिया में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

पतलाबाड़ी-बलियापुर रोड पर दुधिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम साढ़े छह बजे सड़क दुघर्टना में कार्तिक सहिस (62) की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुधिया सहिस टोला निवासी कार्तिक सहिस बोंगा मोड़ से पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर शंकर सहिस, प्रदीप उपाध्याय सहित आसपास के लोग पहुंचे और वृद्ध को बलियापुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देख एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है