Dhanbad News: आठ माह में 20763 वाहनों का रजिस्ट्रेशन फेल

वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन में दिलचस्पी नहीं ले रहे लोगपंजीकरण फेल वाहन को दुर्घटना होने पर नहीं मिलेगा कोई लाभधनबाद. धनबाद जिले में अप्रैल 2025 से अब तक कुल 20763 निजी

By ASHOK KUMAR | October 31, 2025 1:55 AM

वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन में दिलचस्पी नहीं ले रहे लोगपंजीकरण फेल वाहन को दुर्घटना होने पर नहीं मिलेगा कोई लाभ

धनबाद.

धनबाद जिले में अप्रैल 2025 से अब तक कुल 20763 निजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है. इनमें 17795 बाइक व 2968 कार के रजिस्ट्रेशन शामिल हैं. इसमें से सिर्फ 3060 वाहन मालिकों ने ही री- रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन फेल हुए वाहनों को सड़क पर चलने की इजाजत नहीं है. बावजूद इसके कई वाहन सड़क पर दिख जायेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन फेल है. ऐसे वाहन से यदि दुर्घटना होती है, तो इंश्योरेंस का लाभ भी नहीं मिलेगा. नुकसान का हर्जाना वाहन मालिक को भरना पड़ेगा. जेल की भी सजा हो सकती है.

क्या है प्रावधान

15 साल पुराने वाहनों को सड़क पर चलाने की इजाजत नहीं है. यदि उसे चलाना है, तो वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वाहन मालिक अपने वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर अगले पांच साल के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके बाद ही वाहन का इंश्योरेंस हो पायेगा.

पंजीकरण फेल वाहनों पर भी बढ़ रहा टैक्स, डी-रजिस्ट्रेशन जरूरी

परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार, जिन वाहनों का पंजीकरण फेल हो जाता है, उन पर भी सरकार का टैक्स बढ़ता जाता है. ऐसे वाहन मालिकों को टैक्स से बचने के लिए अपने वाहन को डी-रजिस्टर कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर इन वाहनों पर लगातार टैक्स जुड़ता रहता है, जिससे न केवल वाहन मालिकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है, सरकार को भी राजस्व हानि होती है. परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण और टैक्स संबंधित प्रक्रिया पूरी करें.

जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि 15 साल पुराने वाहन अगर सड़क पर चलते हैं, तो उन्हें जब्त करने व चालान करने का प्रावधान है. हालांकि जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन फेल होगा, उनके मालिकों को पांच साल के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प दिया गया है. ऐसे वाहन मालिक जल्द अपने वाहनों को परिवहन विभाग के कार्यालय आकर री-रजिस्ट्रेशन करा लें.

किस माह में कितने वाहनों का पंजीकरण हुआ फेल

माह बाइक कार

अप्रैल – 2310 – 355मई – 2701- 376

जून – 2406 – 356जुलाई- 2709 – 451

अगस्त – 2480 – 451सितंबर – 2328 – 459

अक्तूबर- 2861 – 501

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है