कटेया के खुरहुरिया में आज देवी जागरण का होगा आयोजन

पंचदेवरी. कटेया प्रखंड के खुरहुरिया स्टेडियम में 26 सितंबर की शाम देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा.

By Sanjay Kumar Abhay | September 25, 2025 7:00 PM

पंचदेवरी. कटेया प्रखंड के खुरहुरिया स्टेडियम में 26 सितंबर की शाम देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा. नवरात्रि के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में चर्चित लोकगायक गोलू राजा, गायिका अदिति राज व बबिता सागर तथा सोशल मीडिया पर वायरल कॉमेडियन सुनील यादव समेत भोजपुरी सिनेमा के कई ख्यातिलब्ध कलाकार शिरकत करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है. कार्यक्रम में पहुंचे कलाकार अपने गीत-संगीत से भक्ति रस की बारिश करेंगे. शाम सात बजे से देवी जागरण शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम के बीच-बीच में कॉमेडियन सुनील यादव दर्शकों को हंसी के गुलगुले खिलाते नजर आयेंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक जुड़ाव के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है