Motihari: नप सामान्य बोर्ड की बैठक में विकासात्मक योजनाओं का हुआ चयन

नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में सोमवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक कार्यवाहक नगर सभापति पुष्पा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | September 1, 2025 7:00 PM

Motihari: रक्सौल .नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में सोमवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक कार्यवाहक नगर सभापति पुष्पा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार कर रहे थे. बैठक के दौरान पूर्व से निर्धारित सात विचारणीय बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से गत बैठक की समीक्षा एवं सम्पुष्टि, नल-जल योजना की समीक्षा, साफ-सफाई कार्य की समीक्षा, विकासात्मक योजनाओं के चयन पर विचार, पूराने खराब स्ट्रीट लाइट एवं मेन रोड से हटाए गए लाइट के मरम्मति एवं अधिष्ठापन पर विचार, राजस्व संग्रह एवं इसको बढ़ोतरी तथा अन्यान्य पर चर्चा की गयी. बैठक में नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान पार्षदों के द्वारा बताया गया कि नल-जल के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने का काम हुआ है, लेकिन अभी भी जहां पर कार्य बाकी है, उसको पूरा करने की आवश्यकता बतायी गयी. वार्ड नंबर 21 की पार्षद सीमा गुप्ता के द्वारा सब्जी बाजार में पूराने चबूतरा को तोड़ कर सड़क बनाने के संबंध में पत्र दिया गया. जिसमें पार्षद श्रीमती गुप्ता के द्वारा बताया गया कि 10 माह पहले सब्जी बाजार रोड का चबूतरा तोड़ कर सड़क बनाने हेतु पास होने के बाद भी अब तक काम नहीं लगा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं उनके द्वारा एक अन्य पत्र देकर सदन को बताया गया कि मेन रोड में थाना के पास खुले में मांस की बिक्री होने के कारण संक्रमण की बीमारी फैलने का खतरा है, ऐसे में खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी. इधर, बैठक में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित विकासात्मक योजनाओं को लेकर सदन को अवगत कराया. बैठक में संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई है, जिसपर बोर्ड के निर्णय अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जो भी विकास योजना लंबित है, उसपर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में पार्षद मो. अब्बास, दीपक कुमार गुप्ता, जितेन्द्र दत्ता, रवि कुमार गुप्ता, ओम कुमार, कुंदन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, धनश्याम प्रसाद गुप्ता, रबीता देवी, डिंपल चौरसिया, निलाक्षी श्रीवास्तव, सहित नप प्रबंधक अविनाश कुमार राव, प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कनीय अभियंता राज कुमार राय, सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव, बैजू जायसवाल सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है