राजधानी में ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग का डिजाइन तैयार, 3.42 करोड़ रुपये की लागत से तीन जगह बनेगी

राजधानी में अब बाइक पार्किंग की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. अक्सर सड़कों पर इधर-उधर बाइक पार्क करने से होने वाली असुविधा और चोरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By हिमांशु देव | September 5, 2025 8:49 PM

संवाददाता, पटनाराजधानी में अब बाइक पार्किंग की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. अक्सर सड़कों पर इधर-उधर बाइक पार्क करने से होने वाली असुविधा और चोरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दरअसल, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कदमकुआं वेंडिंग जोन, जीपीओ गोलंबर के पास मल्टीमॉडल हब व मौर्य परिसर में मल्टी लेवल ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग बनायी जा रही है. इसके लिए जगह चिन्हित कर लिये गये हैं. साथ ही, इन पार्किंग का थ्रीडी डिजाइन तैयार हो चुका है.

जल्द शुरू होगा पार्किंग निर्माण का काम

पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि इन तीनों प्रोजेक्ट्स पर इसी माह से काम शुरू हो जायेगा. इसे बनाने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा. इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी बल्कि शहर को एक आधुनिक और सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था भी मिलेगी. हालांकि, 15 अगस्त से ही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर देना था. लेकिन, साइट वेरिफिकेशन व एजेंसी की जांच के चलते देरी होने की बात कही गयी.

प्रति पार्किंग निर्माण में 1.14 करोड़ रुपये होंगे खर्च

यह पार्किंग पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी. इससे पार्किंग की प्रक्रिया आसान और सुरक्षित हो जायेगी. प्रत्येक पार्किंग की लागत 1.14 करोड़ रुपये होगी. जबकि, तीनों प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 3.42 करोड़ रुपये है. इसे बनाने वाली एजेंसी का नाम रीना इंजीनियरिंग है. एक यूनिट में 96 बाइक पार्क की जा सकेंगी. तीनों जगहों पर कुल 288 दोपहिया वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी. प्रत्येक स्ट्रक्चर 9 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा होगा. इसका पूरा स्ट्रक्चर स्टील से बना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है