देशभर के चित्रकारों की पेंटिंग ने दर्शकों का मन मोहा

फोटो 45 बिहार कला मंच ने किलकारी में लगायी तीन दिवसीय प्रदर्शनी पद्मश्री श्याम शर्मा सहित 40 चित्रकारों की लगायी गयी पेंटिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना के बिहार कला मंच

By Vinay Kumar | September 11, 2025 10:18 PM

फोटो 45 बिहार कला मंच ने किलकारी में लगायी तीन दिवसीय प्रदर्शनी पद्मश्री श्याम शर्मा सहित 40 चित्रकारों की लगायी गयी पेंटिंग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना के बिहार कला मंच की ओर से किलकारी भवन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अभिव्यंजना का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन बिहार संग्रहालय, पटना के निदेशक अशोक सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक चेतना काफी उन्नत रही है, जिसमें मुजफ्फरपुर का भी गौरवशाली स्थान रहा है. पटना कला व शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय पांडेय ने कहा कि चित्रकला को सभी विधाओं का समर्थन मिलना चाहिये. कला समीक्षक मनोज बच्चन ने कहा कि कला भाव की अभिव्यक्ति है और आत्मा की आवाज है. कार्यक्रम का संचालन व विषय प्रवेश कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश सोना किया.यहां 40 चित्रकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की गयी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. खासकर पद्मश्री श्याम शर्मा, रजत घोष, डॉ अजय पांडेय, अर्चना, वीरेंद्र सिंह, चंदन सिकंदर, जितेंद्र मोहन, मोहम्मद सुलेमान, मनोज साह, सुमित ठाकुर, कंचन प्रकाश, सत्य सार्थ, सुजीत कुमार, श्रीनिवास चौधरी व डॉ मुकेश के चित्रों ने लोगों को आकर्षित किया. बिहार कला मंच के सचिव बीरेंद्र सिंह, डॉ राजीव, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ सीपी वर्मा, गोपाल फलक, पंकज, पूनम, संदीप, राजेश सिन्हा, सुजीत दास, गोपाल फलक, रमेश रत्नाकार, किलकारी की प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पूनम सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजीव कुमार ने की. बज्जिका पेंटिंग के प्रति बढ़ रहा आकर्षण दिल्ली से आयी चित्रकार कंचन प्रकाश ने कहा कि बज्जिका पेंटिंग के प्रति अब लोगों की रुचि बढ़ रही है. आर्ट गैलरी में उनके चित्र लगे हैं, जिनमें बज्जिकांचल क्षेत्र में सावन के समय पांच से सात महिलाएं घर में पूजा करती हैं, इसी लोक संस्कृति को उजागर किया गया है. प्रभात खबर भी लगातार बज्जिका साहित्य व कला के उत्थान में जुटा है. यह बहुत अच्छी पहल है. हम सभी मिल-जुलकर बज्जिका साहित्य व कला को मजबूत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है