उपायुक्त ने की डीएमएफटी से चल रही योजनाओं की समीक्षा

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 8:31 PM

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों की उपस्थिति रही. वहीं योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने क्रियान्वयन एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता से अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली. वहीं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिया व अन्य आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. सभी विभागीय पदाधिकारियों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समय-समय पर मॉनिटरिंग करने व जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया. बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, व्यय की प्रगति व भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी.बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है